ज़िन्दगी चलती जाती है
वक़्त बीतता जाता है
दोनों के साथ हम भी आगे बढ़ते जाते हैं
कभी सफलता माथा चूमती है
कभी हार का सामना करना पड़ता है
दोनों का हाथ थामे हम आगे बढ़ते जाते हैं
कुछ हंसी के पल होते हैं
कुछ गम के साये से घिरे होते हैं
दोनों की अच्छाई को मन में रख हम आगे बढ़ते जाते हैं
लोग पूछते हैं- क्या तुम थकते नहीं?
क्या कभी तुम्हे उफ़ तक नहीं लगती?
हम कहते हैं-
ज़िन्दगी जिंदादिली का नाम है, मुर्दा दिल खाक जिया करते हैं
और हम आगे बढ़ते जाते हैं!!!!!
No comments:
Post a Comment